-
Bihar Election 2020: बिहार की राजनीति में पप्पू यादव (Pappu Yadav) का नाम काफी चर्चित है। पप्पू यादव बाहुबली नेता के तौर पर गिने जाते हैं। किसी जमाने में मर्डर के आरोप में जेल की सजा काटने वाले पप्पू यादव देश की सर्वोच्च संस्था संसद के बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले लोकसभा सांसद का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं। पप्पू यादव के ऊपर एक बार ऐसा हमला हुआ था कि उनकी जान जाते-जाते बची थी। इस बात का खुलासा खुद पप्पू यादव ने किया:
-
जेल में बंद बाहुबली आनंद मोहन सिंह औऱ पप्पू यादव की दुश्मनी की ढेरों कहानियां मौजूद हैं। हालांकि पप्पू यादव का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं था।
द लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में पप्पू यादव ने बताया कि पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह के साथ उनकी कभी दुश्मनी रही ही नहीं। पप्पू यादव के मुताबिक जो कुछ भी था वो सिर्फ कॉलेज के दिनों की हीरोपंती थी। -
पप्पू यादव ने इंटरव्यू में एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि जब शरद यादव मधेपुरा से चुनाव लड़ रहे थे तो आनंद मोहन सिंह उनका विरोध कर रहे थे।
बकौल पप्पू यादव उस चुनाव में कई जगहों पर हिंसक घटनाए हुईं। उन घटनाओं के लिए लालू प्रसाद यादव ने मेरा नाम आगे कर दिया। -
पप्पू यादव ने कहा- एक दिन जिले के एक गांव में दलितों के साथ हिंसा की घटना की सूचना पाकर मैं वहां पहुंचा तो मुझपर ही हमला हो गया।
-
पप्पू यादव ने बताया कि मुझपर 10 हजार राउंड गोलियां चलाई गईं। 8 घंटे तक गोलीबारी होती रही थी।
-
हमले में पप्पू यादव के साथ के तीन लोग मारे गए। उस हमले को याद करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अगर उस दिन जिले के डीएम और एसपी समय़ से ना पहुंचते तो उनकी भी मौत हो जाती।
-
सभी तस्वीरें- एजेंसी औऱ सोशल मीडिया
